जशपुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री सालिक राम साय जी को उनके निज निवास जाकर थानखम्हरिया मंडल अध्यक्ष श्री केशव पटेल ने दी जीत की बधाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जशपुर जिला पंचायत से भारतीय जनता पार्टी को मिली बड़ी सफलता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गढ़ जशपुर मे कुल 14 सीट हैं जिसमे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे कुल 9 सीटे आई 1 निर्दलीय 4 कांग्रेस के पक्ष मे वही भारतीय जनता पार्टी के 9 प्रत्याशी जीते जिसे पार्टी के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे अध्यक्ष के रूप मे श्री सालिक राम साय जी हुए नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जी के रिश्तेदार हैं श्री सालिक साय जी चुनाव के पश्चात जशपुर मे पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिवपुराण कथा का अयोजन कराया गया उसी बिच हमारे साजा विधानसभा के थान खम्हरिया मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री केशव पटेल जशपुर पहुंच श्री सालिक साय जी को चुनाव मे जीत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के अवसर पर बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रेषित किया साय परिवार के साथ हैं उनका परिवारिक संबंध साथ हि भगवान शिव पुराण की कथा का श्रवण पान किया।
