भटगांव मे अक्षय तृतीया ( अक्ती तिहार ) मनाया बडे धुमधाम से
गाव के अटल परिसर के पास पंडाल लगा कर गुड्डा गुडिया का विवाह धुमधाम से रितीवाजो से किया सांस्कृतिक आस्था और प्रकृति प्रेम को दर्शाते बच्चों एंव ग्रामिणो के द्वारा गाव के प्रमुख मंदिर एंव पीपल नीम एंव अन्य पुजनीय वृक्ष पर चावल चना दाल एंव जल अर्पित किया उसके पश्चात अटल परिशर बने पंडाल मे गुड्डा गुड्डी के विवाह विधी-विधान से समपन्न किया
जिसमे मुख्यरुप से
नवनिर्वाचित सरपंच रुपलाल पटेल, सुखराम साहू.संतोष साहू.संतोष पटेल.डालेश्वर पटेल. मोती पटेल.. सिलोचनी. किरण. सरोज.लेखमड़ी पटेल. भारती साहू.चमेली पटेल . भुनेश्वरी साहू.दुर्गा.. रूचि. रीना. निकिता. बेनिका. मुस्कान. खुसबू. नित्या. पिया. गायु. मीनाछी. कोयल. आंन्नू करीना. रानू. काजल. मोनू. यश. छत्रपल.. चीकु, गुलशन. मनोज भारत. गज्जु, आदी शामिल रहे
