एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 10 अक्टुबर से 10 नवंबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन।
--------------------------------
बेमेतरा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.10.2025 से दिनांक 10.11.2025 तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा से साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना किया गया हैं। पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “हमर पुलिस हमर गांव” एवं “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित किया गया है जहां आम जनता एवं स्कुली बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, थाना प्रभारी चंदनू प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद देशलहरे, चौकी प्रभारी देवकर सउनि उदल राम टांडेकर, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, दुर्गेश तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक विनोद राजपूत, सुनील तिवारी, राजेन्द्र जायसवाल, रमन चंद्राकर, हुलेश साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम अम्बो पब्लिक स्कुल बेमेतरा, ग्राम नवकेशा पूर्व मा. शाला, ग्राम देवरी, सुअरतला में ग्रामवासियों एवं स्कुली बच्चों को साइबर जन जागरूकता का आयोजन कर साइबर जन जागरूकता रथ के बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट के माध्यम से साइबर फ्राड से बचने के लिए किया गया जागरूक।
इस दौरान अम्बो पब्लिक स्कुल बेमेतरा के चेयर मेन श्री अखिलेश शर्मा, प्रिंसपल सारिका शर्मा, शिक्षक/शिक्षिका मनीषा शर्मा, प्रिति तिवारी, ज्योति पांडेय, मीरा, तारण साहू, हरिश कुमार साहू, ओम प्रकाश बांधे, जितेन्द्र साहू, राजेन्द्र कुमार सेन सहित पुलिस स्टाफ मैजूद रहे।
जागरूकता अभियान में स्कुली बच्चों एवं आम जनमानस को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 में कॉल करें या Nationl Cyber Crime Reporting Portal पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करें। फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साइबर जन जागरूकता के संबंध में बेनर/पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से जगरूक किया गया।
साथ ही स्कुली बच्चों एवं आम जनता से संवाद कर, स्कुली बच्चों एवं ग्रामवासियो को "नशा मुक्त जीवन" की शपथ दिलाई गई। सभी ने "नशा मुक्त जीवन" की शपथ ली और सभी उपस्थितजन ने "जिंदगी को हाँ, नशे को ना" का संकल्प लेते हुए नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस दौरान स्कुली बच्चों एवं ग्रामीण जन को बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति और परिवार को नुकसान पहुँचाता है। सभी को समाज में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश देने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। बालिकाओं/महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।
उन्होने बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो एवं सोना - चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो पर कड़ी नजर रखने और पीकप, मालवाहन में सवारी नहीं बैठाने, यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आमजन को बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार हॉट/बाजार एवं गांव – गांव, स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी में जाकर जागरूक किया जा रहा है।
