थाना घेराव मामले मे पुलिस ने की अपराध पंजीबध्द
थान खम्हरिया-मंगलवार को कुछ नागरीको द्वारा मांगो को लेकर की गयी थाना घेराव मामले मे पुलिस कङा रूख अख्तियार करते हुए आन्दोलनकारी दर्जन भर से भी अधिक लोगो के ऊपर अपराध पंजीबध्द किया है।कल सुबह से देर शाम तक आन्दोलनकारीयो व पुलिस के बीच कई दौर की झङप हुई थी वही थाना प्रभारी से लेकर अधिकारी तक दिनभर परेशान रहे फिर भी समस्या का हल नही निकला।अंततः पुलिस शासकीय कार्य मे बाधा,मार्ग अवरूद्ध करना तथा विधि विरूद्ध लोगो की जमावङा करने पर बीएनएस की धारा 126(1),189(2) तथा 221 के तहत अपराध पंजीबध्द कर कर्रवाई कर रही है, साथ ही साथ मामले को शांत करने के लिए थानाप्रभारी को तत्कालीन स्थातरण कर नए थाना प्रभारी के रूप मे चन्द्र देव वर्मा को नियुक्त किया गया।
