Logo

    जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

    News
    Politics |
    Bemetra
    | 20 Mar 2025
    बेमेतरा 20 मार्च 2025:- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई । जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गोविंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओं श्री टेकचंद अग्रवाल सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

    बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई । बैठक की शुरुआत में वर्ष 2025-26 के लिए डीपीडीपी (वार्षिक कार्ययोजना) निर्माण पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने विकास योजनाओं की प्राथमिकताओं और वित्तीय प्रबंधन के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके बाद पंचायत सम्मिलन में हुए व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति तथा जिला पंचायत सदस्यों के प्रथम सम्मिलन में हुए व्यय की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए गए। इन स्वीकृतियों से पंचायत स्तरीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी की तत्काल आपूर्ति के लिए पानी टैंकर भेजे जाएंगे। साथ ही समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वर्षा जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराया जाएगा | अमलडीहा क्षेत्र में निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, ताकि भविष्य में विकास कार्यों में देरी न हो। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द इन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मरम्मत योग्य आँगनबाड़ियों की मरम्मत कराने सदस्यों ने कहा । आँगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अतः उनकी स्थिति सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि कुछ आँगनबाड़ियों में मरम्मत हो रही है । जिन आँगनबाड़ियों में मरम्मत की आवश्यकता है , निरीक्षण करा कर जल्द कराया जाएगा । बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी सदस्यों और अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया कि बैठक में लिए गए निर्णयों को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जाए और नियमित अंतराल पर प्रगति की समीक्षा की जाए।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा ने भी सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत विकास योजनाओं को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे और भविष्य की रणनीतियों पर सामूहिक रूप से सहमति व्यक्त की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले के विकास व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

    Shri Swar NewsAuthor

    Related News Articles

    एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 10 अक्टुबर से 10 नवंबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन।

    Bemetra | 15 Oct 2025

    बेमेतरा, 14 अक्टूबर 2025:- साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अम्बो पब...

    image

    पूर्व जिला पंचायत सभापति गोवेंद्र पटेल ने कृषि आयुक्त सहला निगार से की शिकायत

    Bemetra | 06 Oct 2025

    बेमेतरा:- बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक09 पूर्व जिला पंचायत सभा...

    image

    विधायक ईश्वर साहू ने किया वृक्षारोपण, साथ ही साथ मिनी स्टेडियम का किया निरिक्षण

    Saja | 05 Jul 2025

    थानखम्हरिया :- साजा विधानसभा के थानखम्हरिया मंडल के ग्राम पंचायत बनराक...

    image

    सुशासन तिहार-2025 आज से समाधान शिविर लगने का सिलसिला शुरू 31 मई तक लगेंगे

    Bemetra | 04 May 2025

    जिले में पहले तीन शिविर ग्राम पंचायत सिगदेही, कन्हेरा और खेड़ा में आयो...

    image

    सुशासन तिहार की तैयारी जोरों पर, कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र सहित एसडीएम, तहसील लोक सेवा केंद्र आदि कार्यालयों का किया निरीक्षण कलेक्टर ने लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी. सुशासन तिहार की भी जानकारी दी

    Bemetra | 09 Apr 2025

    बेमेतरा, 9 अप्रैल 2025।कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आज साजा जनपद में सुशासन...

    image