सूरजपुर पुलिस का जुआरियों पर बड़ा प्रहार, 9 अंतर्राज्जीय जुआरी गिरफ्तार,
Local |
Surajpur
| 23 Dec 2024सूरजपुर :- 23दिसंबर 2024 प्रदेश मे बढ़ते अपराध के चलते छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी स्वयं को अपडेट कर लिया है आये दिन हो रही साइबर ठग और उसपर लगातार हो रही कार्यवाही पुलिस द्वारा जन जागरूक अभियान लगातार चलाई जा रही है, अपराधियों पर लगाम लगाने अपराध रोकने पुलिस ने भी कमर कस ली है संक्रियता से कार्य चालू है।
लाखों की सम्पत्ति जब्त पुलिस द्वारा जुए और सट्टे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस द्वारा जंगल में छिपकर जूआ खेल रहे 9 अंतर्राज्जीय जुआरियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और 6.32 लाख रुपये सहित एक कार, दोपहिये और मोबाइल जब्त किए गए।
Shri Swar NewsAuthor
