हिन्दू चेतना मंच ने किया बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसी धरना प्रदर्शन महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
बंगला देश जो की कुछवर्षो पूर्व हमारे अखंड भारत का एक अंग था कुछ राजनीती सरयंत्र के चलते भारत से पृथक हो गया था जहाँ हिन्दू और मुस्लिम एवं अन्य धर्मों के भी लोग निवास करते है अभी हाल ही मे कुछ महीनो पूर्व हुई घटना जिसे अराजकीय या लोकतंत्र विखंडन कह सकते है वहाँ की सरकार गिर गईं बंगला देश के लोगो ने सरकार का बहिस्कार कर दिया और हालात बत से बत्तर हो गईं न कोई प्रधान मंत्री न कोई क़ानून केवल और केवल बाहुल्यता का वर्चस्व हावी है, जिसकी ज्यादा जनसंख्या उसी का राज चल रहा है बांग्लादेश के मुसलमानो मे इंसानियत खतम हो गईं है अपने धर्म और समाज को बड़ा दिखाने के लिए भारतीय मूल के हिन्दुओ को सरेआम बेरहमी से पिटा जा रहा है कई ऐसी खबर प्रकाशित हो रही है जैसा की आप सभी न्यूजो मे अखबारों मे पढ़ते देखते सुनते है हिंदुओ के ऊपर अत्याचार हो रहा है जिसका विरोध कोई अन्य देश नहीं कर रहा वहाँ के लोगो की आस हमारे भारत देश के ऊपर टिकी है, वहाँ की घटना हृदय विदारक अमानवीय घटना है,हमारे बेमेतरा जिले के हिन्दूत्व समर्थक हिन्दू चेतना मंच के द्वारा बांग्लादेश मे हो रहे गैर मुस्लिम अल्पसंख्यको पर अत्यार के खिलाफ जन आक्रोश सभा एवं रैली निकालकर बांग्लादेश का विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौपा गया और महामहिम राष्ट्रपति से अपील किया गया की बांग्लादेश मे हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाए
