सेवा सहकारी समिति बनराका मे आबंटित किया गया डी ए पी यूरिया खाद
आज सेवासहकारी समिति ग्राम पंचायत बनराका धान उपार्जन केंद्र मे DAP यूरिया खातू आबंटित किया गया आपको बता दे के पिछले कुछ दिनों से किसान खातू की किल्ल्त से जूझ रहे थे परेशान थे फ़सल बोवाई का सीजन आ गया धान कट गया खेतो मे फ़सल बीज के साथ साथ खातू का छिड़काव करना भी बहुत आवश्यक रहता हैं उसी बिच सोसाइटी मे खातू न आने से किसानो की समस्या बढ़ गईं थी
किसान सरकार का मुँह ताक रहे थे जिसके मद्दे नजर रखते हुए साजा विधान सभा के स्थानिय विधायक माननीय श्री ईश्वर साहू द्वारा किसानो की समस्या को ध्यान मे रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर किसानो की समस्या से अवगत कराया गया जिसके परिणाम स्वरूप माननीय मुख्यमंत्री मंत्री श्री विष्णु देव साय की अनुशंसा से थान खम्हरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरॉका सोसाइटी मे खातू आबंटन किया गया
