Logo

    स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

    News
    Local |
    Bemetra
    | 13 Nov 2024
    बेमेतरा कलेक्टर श्री राणवीर शर्मा की उपस्थित मे बैठक हुई सम्पन्न

    बेमेतरा 13 नवंबर 2024:- स्वीप कार्ययोजना के तहत जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में 13 नवम्बर 2024 को किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के कार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की तथा उन्हे शपथ भी दिलायी। ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति का कार्य 29 अक्टूबर 2025 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस संबंध में महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महाविद्यालय में नियुक्त स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में सक्रिय एवं विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को ही कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वे नोडल अधिकारी के साथ मिलकर निर्वाचन की इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुये अन्य छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उपलब्ध सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी दें तथा 18 वर्ष के शतप्रतिशत नये छात्र-छात्राओं को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने कार्ययोजना तैयार कर महाविद्यालय में सभी नये मतदाताओं से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से फार्म-6 भराने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने आयोग के स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में सविस्तार बताया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में तथा लवकुश चंद्राकर ने वोटर हेल्पलाईन एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार सहित नोडल प्रोफसर एवं कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्राएं उपस्थित थे ।

    Shri Swar NewsAuthor

    Related News Articles

    एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 10 अक्टुबर से 10 नवंबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन।

    Bemetra | 15 Oct 2025

    बेमेतरा, 14 अक्टूबर 2025:- साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अम्बो पब...

    image

    पूर्व जिला पंचायत सभापति गोवेंद्र पटेल ने कृषि आयुक्त सहला निगार से की शिकायत

    Bemetra | 06 Oct 2025

    बेमेतरा:- बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक09 पूर्व जिला पंचायत सभा...

    image

    36 घंटे में सामूहिक दुष्कर्म मामले का खुलासा – कबीरधाम पुलिस ने तीनों आरोपी दबोचे

    Kawardha | 26 Sep 2025

    जिला कबीरधाम :-(दिनांक 26.09.2025 ) जिला कबीरधाम में युवती के साथ घटित...

    image

    नेपाल मे हुवा तख्ता पलट देश छोड़कर भागे वहाँ के प्रधानमंत्री, हिन्दू राष्ट्र का हुवा उदय 24 वर्ष के युवा होंगे नेपाल नरेश

    Raipur | 11 Sep 2025

    छत्तीसगढ़ ( हिमांचल चौबे ):-नेपाल मे जो सत्ता परिवर्तन हुआ इसके सूत्रधा...

    image

    थाना घेराव मामले मे पुलिस ने की अपराध पंजीबध्द

    Saja | 10 Sep 2025

    थान खम्हरिया-मंगलवार को कुछ नागरीको द्वारा मांगो को लेकर की गयी थाना घ...

    image