परपोड़ी मंडल मे बदला अचानक मौसम का मिजाज तेज हवा तूफान के साथ हुई बारिश
नगर परपोडी सहित आंचल में अचानक आंधी तूफान त्राहि त्राहि मचा दिया है यहां नगर में दुकान के आगे लगे तीन सेट तेज हवा में उड़ा वही दुकान के सामने लगे तीन सेट भी उड़ गए नगर में कई जगहों पर पेड़ गिरकर टूटे वहीं तेज आंधी के चलते पैरावट मैं भयंकर आग लग गया जिससे बड़ा ही भयंकर मंजर हवा तूफान में देखते ही बनता है जहां तूफान ने लाखों का नुकसान कर दिया है समाचार लिखे जाने तक आज से किसी भी प्रकार की व्यक्तियों को हताहत होने की सूचना नहीं मिली है
